India Vs Australia 3rd Test: India’s Predicted Playing XI for Melbourne Test |वनइंडिया हिंदी

2018-12-22 33

With the team underperforming, there is little denying that the management would alter with the lineup. And the first and foremost priority will be to change the opening combination. Cheteshwar Pujara, Virat Kohli and Ajinkya Rahane will bat at number three, four and five respectively. Hanuma Vihari had replaced Rohit for the second Test but failed to justify the move. In bowling, R Ashwin looks set to replace Umesh Yadav while Jasprit Bumrah, Mohammed Shami and Ishant Sharma are likely to take care of the pace department.


यह पहला मौका था जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसी टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में जीत हासिल की। इससे उम्मीद बंधी कि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत के दावे को पर्थ में और पुख्ता करेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। दोनों ही मैचों में भारतीय ओपनर्स मुरली विजय और केएल राहुल का योगदान चिंताजनक रहा है, मेलबर्न टेस्ट में टीम के संयोजन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा, आईये नजर डालते है कौन -कौन खेल सकता है मेलबर्न टेस्ट में

#IndiaVsAustralia #MelbourneTest #ViratKohli #BoxingDayTest